संवाददाता
देहरादून: पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने बुधवार को एक वारंटी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद मे गैर जमानती वारण्टों की तामील हेतु अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पर गठित की गई टीम द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। वारंटी को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त अमृत पाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह, 50 त्यागी रोड कोतवाली नगर देहरादून का निवासी है जिसकी उम्र 27 वर्ष है। उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई संदीप कुमार चौकी प्रभारी लखीबाग व अन्य शामिल रहे।