top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार


देहरादून। पुलिस ने एक किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी जौली ग्रांट मय हमराही कर्मचारी द्वारा गुरुवार की रात्रि को यात्री शेड निकट डिग्री कॉलेज डोईवाला से एक अभियुक्त रविंदर सिंह को एक किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

bottom of page