संवाददाता
हरिद्वार: छापेमारी में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ने अवैध शराब एवं सट्टे की छापेमारी में सुरेंद्र सिंह नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
दरअसल एसएसपी हरीद्वार द्वारा अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ अवैध शराब आदि के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रविवार की रात अवैध शराब सट्टा आदि की छापेमारी करते हुए एक अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी जगजीतपुर को सट्टे की खाई वाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने 5690 रुपए बरामद कर अपराध संख्या 123/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।