top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार


पौड़ी। लक्ष्मणझूला पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को वादी मनोज सिंह पुत्र श्री जगमोहन सिंह निवासी-गट्टूघाट, थाना लक्ष्मणझूला, द्वारा अपने कैंप के कर्मचारी यशपाल नेगी (उम्र 22 वर्ष) की अभियुक्त गण द्वारा मारपीट कर हत्या करने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।


एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही मारपीट/हत्या की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त अजय चौहान उर्फ अज्जू को रविवार को एकलव्य एडवेंचर कैंप थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

bottom of page