संवाददाता
हरिद्वार: गोकशी में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने गोकशी में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर, 2021 को वादी उपनिरीक्षक शरद सिंह गौ स्क्वाड हरिद्वार के द्वारा थाना हाजा पर इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त को मसकन से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त वाजिद पुत्र मुम्त्याज निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।