संवाददाता
नैनीताल: पुलिस ने एक किलो चरस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नैनीताल। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
जिसके निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालकुंआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआ व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को प्रभावी चैकिंग के दौरान अभियुक्त मौ0 फरमान पुत्र नियाज अहमद निवासी नई बस्ती खेड़ा वार्ड नम्बर-13 रूद्रपुर उम्र-37 वर्ष को सुभाषनगर बेरियर लालकुआं से गिरफ्तार किया गया।