top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

28 शीशी देसी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लिया


बहराइच (न्यूज़ ऑफ इंडिया) दरगाह शरीफ इलाके के सासापारा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पीले झोला के साथ कस्टडी में लिया गया जिसके पास से 28 शीशी बंटी बबली ट्रेटा पैक देशी शराब लाइम 200 एमएल बरामद की गई है मालूम हो कि थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर टीम गठित करके चेकिंग के दौरान सासापारा के पास से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है दरगाह पुलिस को कई दिनों से थी इस शातिर शराब तस्कर की तलाश हालांकि दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम गोसाईपुरवा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती उम्र 27 साल के पास से बरामद शुदा एक पीले झोले में 28 ट्रेटा पैक देशी शराब बन्टी बबली लाइम 200 एमएल बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 82/22 आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 ईएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय सक्षम में पेश कर कार्रवाई की गई है।

bottom of page