संवाददाता
हरिद्वार: चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा शहर में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा दौराने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग में 03 नफर अभियुक्त अफजल अहमद पुत्र मुस्तफा, निखिल पुत्र राकेश, तूफान पुत्र मंगल को गिरफ्तार किये गया।
इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर धारा 401 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।