top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार


देहरादून। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा 03 नशा तस्करों को 17.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर नरेन्द्र पन्त के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।

जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए मंगलवार की रात्रि में पिपलेश्वर मंदिर से नई बस्ती जाने वाले रास्ते पर से स्विफ्ट कार से 3 नफर अभियुक्तों कोगिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 17.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई । अभियुक्त के विरुद्ध क्लेमेंट टाउन में धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है । अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रतीक चौहान पुत्र किरण पाल सिंह निवासी ग्राम लूम थाना छपरौली जिला बागपत यूपी हाल- प्रियालोक एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष, आवेश पुत्र मौसम निवासी ग्राम लूम थाना छपरौली जिला बागपत यूपी उम्र 19 वर्ष एवं राशिद चौधरी पुत्रअजीजुल हसन निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत यूपी उम्र 27 वर्ष शामिल हैं।

bottom of page