top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ने मंगलवार को एक घटना में वांछित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने बताया कि बीती 21 मार्च को ग्राम कोटवाल आलमपुर में शादी समारोह में घटित घटना जिस के संबंध में थाना झबरेड़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 170 / 22 पंजीकृत हुआ था।


मामले में दो अभियुक्त 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर लगातार गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।


जिस क्रम में तीन वांछित अभियुक्त फिरोज पुत्र तालिब, मोबिन पुत्र तालिब एवं साबिर पुत्र मंजूर को मंगलवार को रेलवे स्टेशन देवबंद के पास से गिरफ्तार किया गया।

bottom of page