top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


नैनिताल। बनभूलपुरा पुलिस ने एविल फेनीरमाइन और बुप्रेनोरफाइन के कुल 63 नशे के इंजैक्शन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा जनपद में लगातार अवैध नशे के बिक्री एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं नशे की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में मंगलवार को दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों को नशे के इंजैक्शन के साथ अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उपनिरीक्षक मनोज यादव ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने गश्त के दौरान 02 व्यक्ति मोहसिन खान उर्फ जोशी सौर इमरान खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा से 41 इंजैक्शन एविल फेनीरमाइन व 22 इंजैक्शन बुप्रेनोरफाइन के जब्त किए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

bottom of page