संवाददाता
हरिद्वार: दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने दो वारंटियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा मफरूर, हिस्ट्रीशीटर, फरार अपराधियों, एवं वारंटियों की गिरफ्तारी /धरपकड़ के लिए सख्त/कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
उक्त दिशानिर्देशों के क्रम में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर विभिन्न वादों में काफी लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अंकित कुमार पाल पुत्र रमेश पाल निवासी खेमानंद मार्ग, नई बस्ती भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार को भीमगोड़ा, खड़खड़ी से एवं मनोज कुमार चुग पुत्र रामलाल चुग निवासी अमृत गंगा अपार्टमेंट भूपतवाला हरिद्वार, हाल पता हरिपुर कला रायवाला देहरादून को हरिपुर कला से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित कुमार पाल एवं मनोज कुमार चुग शामिल हैं।