संवाददाता
पुलिस ने दो वारंटियो को किया गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली नेहरू कॉलोनी पुलिस वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु उनके विरुद्व सर्च अभियान चला रही है। जिसके क्रम मे पुलिस ने 02 नफर वारंटियो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा वांछित अभियुक्तों/ वारटिंयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई थी ।
जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए वारंटियो/वाँछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । मंगलवार को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा जोगीवाला चौकी क्षेत्र से 02 वारंटियो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तो में दिव्य कांत लखेरा पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह एवं मोहम्मद आशिक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद माजिद के नाम शामिल हैं।