संवाददाता
सहारनपुर: नशे के कारोबार में संलिप्त महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 08 महिलाओ को कुल 140 ग्राम नाजायाज स्मैक (अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 23 लाख रूपये ) व 12490/- रूपये नकद सहित किया गिरफ्तार किया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश के अनक्रुम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे नशे के कारोबार मे लिप्त अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुतबुशेर जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को कुल 08 महिला अभियुक्तो सोनिया , इमराना उर्फ छोटी, चाँदनी, हाजिरा उर्फ बेबी, इशरत, उजमा उर्फ भूरी, अनम उर्फ बबली एवं अफसाना को अंधेरी बाग के पास हाजी मक्खी के रिठान से मय कुल करीब 140 ग्राम स्मैक व 12490/- रु0 के गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि बरामदा स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई गई है । उपरोक्त महिला अभियुक्तो के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट की धारा मे अभियोग पंजीकृत करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।