संवाददाता
देहरादून: पुलिस ने की वाहनों की नीलामी, वसूला 3 लाख से ज्यादा का राजस्व

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पर बुधवार को पुराने / निष्प्रयोज्य लावारिस / मालमुकद्माती वाहनो की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न की गयी , नीलामी में कुल 51 वाहन नीलाम किये गये । कुल 3,83,500/- के राजस्व की प्राप्ति हुई। एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थानो मे काफी समय से पुराने लावारिस/ मुकदमाती/ एमवीएक्ट से संबधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण* के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन मे कोतवाली पटेलनगर पर बुधवार को श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन व अपर सिटी मजिस्ट्रेट, सहायक अभियोजन अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर की उपस्थिति मे थाने पर लावारिस/ निष्प्रयोज्य हालत मे खडे वाहनों की नीलामी की गयी, जो कई वर्षों से थाना प्रांगण में खडे थे । पुलिस ने बताया कि नीलामी हेतु 06 लॉट बनाये गयें जिनमे प्रथम लॉट में 10 दुपहिया मुक़दमाती एवं लावारिस वाहन व द्वितीय लॉट में 10 दुपहिया वाहन व तृतीय लॉट मे 10 दुपहिया वाहन व चतुर्थ लॉट में 09 दुपहिया वाहन , व पंचम लॉट में 08 दुपहिया वाहन व षष्टम लॉट में 04 दुपहिया वाहन शामिल किये गये।