top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

गोण्डा: पुलिस ने मोटरसाईकल चोरों को पकड़ा, एक के पैर में लगी गोली



गोण्डा। पुलिस ने थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत हुई मोटरसाईकिल लूट का खुलासा किया। मुठभेड़ में 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए 02 अदद मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद।


पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी को मोटरसाईकिल पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी संतोष कुमार मौर्य पुत्र राम भूलन मौर्य नि. राजापुर पो० दत्तनगर माफी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा की मोटरसाईकिल व लगभग 600 की नगदी रिस्तेदार के यहां निमंत्रण में जाते समय ग्राम खरिहा चौराहे के पास लूटकर फरार हो गए थे। वादी की तहरीर पर थाना इटियाथोक में मु0अ0सं0-226/22 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में टीमें लगाकर आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष इटियाथोक व प्रभारी एस0ओ0जी0 को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने लूट में संलिप्त 02 आरोपी अभियुक्तों अजय ओझा, विनय ओझा को शनिवार, रविवार की रात्रि परासिया बहोरीपुर कब्रिस्तान के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी मोटरसाईकिल, एक अन्य चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया।


अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त अजय ओझा के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त अजय ओझा का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।



bottom of page