top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पुलिस ने बुलेट चोरी की घटना का किया खुलासा


नैनीताल। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने बुलेट की चोरी की घटना का खुलासा किया है।


पुलिस ने बताया कि वादी हिमांशु रावत ने अज्ञात चोरों द्वारा उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को रामपुर रोड के पास से चोरी कर लेने के संबंध में तहरीर दी थी। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मोटरसाइकिल चोरी के खुलासे हेतु उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को चोरी में लिप्त दो अभियुक्त गण क्रमश रंजीत कुमार वर्मा पुत्र सोमनाथ निवासी जहानागंज आजमगढ़ व पप्पू पुत्र नन्हे सिंह निवासी दिनेशपुर उधम सिंह नगर को हीरानगर हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के कब्जे से चुराए गयी बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


bottom of page