संवाददाता
नोएडा: बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

नोएडा, सोशल टाइम्स। बुधवार को थाना सेक्टर 39 पुलिस की कार में बैठा कर लूटपाट व ठगी करने वाले गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाशों के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई नकदी, घटना में प्रयोग वैगनआर कार, दो देशी तमंचे, कारतूस आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में दर्जनों लोगों के साथ लूटपाट व ठगी करने की बात स्वीकार की है।
सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में पंकज मिश्रा पुत्र दयानंद निवासी विनोद नगर दिल्ली तथा देशराज पुत्र सतवीर निवासी ग्राम कोठी थाना चांदीनगर जिला बागपत को पुलिस की गोली लगी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक वैगनआर कार, दो देशी तमंचे, विभिन्न लोगों से लूटी गई तथा ठगी की गई नकदी, कारतूस आदि बरामद किया है।