top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

सुरेंद्र कालिया प्रकरण में पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी


लखनऊ। हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र कालिया के बयान के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक अभय सिंह को साजिश रचने का आरोपी बनाया है। पुलिस अब अभय के खिलाफ इस मामले में और साक्ष्य जुटाने में लग गई है। पुलिस ने सुरेंद्र कालिया पर फायरिंग के मामले में पिछले साल गिरफ्तार चार लोगों को भी रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में फरार दो शूटरों की तलाश तेज हो गई है। बता दें कि सुरेंद्र कालिया ने 13 जुलाई को आलमबाग कोतवाली में खुद पर हमला करवाया था। कालिया ने मुकदमा दर्ज कराया था कि अजंता अस्पताल के पास उस पर कुछ लोगों ने फायरिंग की जिसमें वह बच गया। वहीं उसका निजी गनर रूप कुमार घायल हो गया। कालिया ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हमला कराने का आरोप लगाया था। सीसीटीवी फुटेज में हकीकत सामने गई। इस मामले में 10 अगस्त 2020 को चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा किया था। वहीं एक जून 2021 से तीन जून के बीच मुख्य आरोपी सुरेन्द्र कालिया को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया था जिसमें उसने कई राज उगले। कालिया ने पुलिस को बताया है कि उसने यह सब कुछ अभय सिंह के कहने पर किया।

bottom of page