संवाददाता
सहारनपुर: पुलिस ने हिना हत्याकाण्ड का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मृतका हिना की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 20 मई को खुर्शीदा पत्नी इकराम मरहूम निवासी 62 फूटा रोड, थाना कुतुबशेर द्वारा अपनी पुत्री हिना की उसके पति मौ० उस्मान द्वारा हत्या करने की आशंका के बाबत दिये गये प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी । विवेचना के क्रम मे हत्या के बाद दबनी कब्रिस्तान मे सुपुर्द ए खाक किये गये हिना की शव को कब्र से निकलवाकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कराया गया ।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश के अनक्रुम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा मुख्य आरोपी उस्मान पुत्र हुसैन निवासी बंदरजूड मजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार, हाल निवासी मतलूब मस्जिद 62 फुटा रोड थाना कुतुबशेर को फेमस अस्पताल से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी उस्मान द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि वह तन्त्र क्रिया करता है और उसकी पत्नी मृतका हिना 8 माह की गर्भवती थी तथा उस्मान को अपनी तन्त्र क्रिया से जानकारी हुई कि उसकी पत्नी हिना पुत्री को जन्म देने वाली है । उस्मान द्वारा अपनी पत्नी को कई बार गर्भपात करने के लिये समझाया गया परन्तु वह नही मानी । उस्मान द्वारा पुत्र पाने की अंधी लालसा के चलते अपनी पत्नी मृतका हिना को मस्जिद की दुछत्ती से पेट के बल गिराकर उसकी हत्या कर दी गयी । उस्मान द्वारा लोगो को बहकावे मे लेकर मृतका हिना के शव को कब्रिस्तान मे दफना दिया गया था ।