top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

सहारनपुर: पुलिस ने गुम हुए बच्चे को दो घंटो में ढूंढा

सहारनपुर (न्यूज़ ऑफ इंडिया) पुलिस के अनुसार जनपद सहारनपुर के थाना नकुड पर सलाम पुत्र इकराम निवासी कस्बा व थाना नकुड जनपद सहानरपुर ने आकर सूचना दी कि उसका ढाई वर्षीय भतीजा साद पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला मुंशीपुरा कस्बा व थाना नकुड जनपद सहानरपुर जो अपना नाम भी नहीं बता सकता है आज सुबह 8:00 बजे से गुम हो गया है, काफी तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिला है।

इस सूचना पर नरेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तुरन्त व0उ0नि0 राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में उ0नि0 संजय शर्मा व महिला आरक्षी अल्पना के साथ गुमशुदा साद को ढूंढने हेतु थाना नकुड क्षेत्र में रवाना किया। गुमशुदा साद को थाना नकुड पुलिस द्वारा कस्बा नकुड, तहसील चौक, जनक बाजार, बस अडडा नकुड आदि जगहो पर तलाश किया गया तो काफी मशक्कत के बाद गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे साद को ब्लॉक परिसर नकुड से करीब 10.00 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया तथा उसके परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा साद को पाकर परिजनो द्वारा थाना नकुड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया।

bottom of page