top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पुलिस ने दिया महिला आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण


पौड़ी। लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने एवं महिला आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में कैरियर काउन्सलिंग एवं “जागरूक्ता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मणझूला संतोष कुँवर के नेतृत्व में राजकीय इण्टर कॉलेज लक्ष्मणझूला में छात्राओं की कैरियर काउन्सलिंग कर बताया कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें, सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें, डिप्रेसन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें। शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं योगाभ्यास में नियमित रूप से भाग लेने हेतु बताया गया।


साथ ही छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस* को दें।


यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्राओं को साइबर अपराधों व महिला संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया एवं विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को महिला आरक्षी 486 ना0पु0 प्राची द्वारा आत्म सुरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया गया।


साथ ही छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड़ गाइड़ लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

bottom of page