संवाददाता
देहरादून: पुलिस मुख्यालय ने की वाहनों की नीलामी

देहरादून। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे मार्लों के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत 30 वाहनों की नीलामी कर ₹ 3,67,700 राजस्व शुल्क वसूला गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा थानों में काफी समय से लावारिस एवं सीज खड़े वाहनों एवं माल मुकदमाती मालो के निस्तारण हेतु राज्य के सभी जनपदों के सभी थानों में निस्तारण हेतु अभियान चलाया गया है।
उक्त अभियान के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा उक्त अभियान को सफल बनाए जाने हेतु थानों में काफी समय से लावारिस एवं एमबी एक्ट में सीज, माल मुकदमाती वाहन जिनको उनके मालिकों द्वारा रिलीज नहीं कराया गया है तथा माल मुकदमाती मालों के निस्तारण* के संबंध में आदेश - निर्देश जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार द्वारा थाने पर काफी समय से आबकारी अधिनियम में 13 सीज एवं लावारिस में दाखिल 17 कुल (30) वाहनों की सूची तैयार कर नियमानुसार न्यायालय से नीलामी की अनुमति प्राप्त कर न उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार के नेतृत्व में वाहनों की नीलामी हेतु समिति गठित की गई वाहनों की नीलामी के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार मंगलवार को उक्त गठित समिति द्वारा 30 वाहनों की नीलामी कर ₹ 3,67,700 राजस्व वसूला गया उक्त धन को राजकीय कोष में जमा किया जाएगा l