संवाददाता
एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार ईद- उल- फितर के दृष्टिगत पुलिस ने की मीटिंग

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में गुरूवार को थाना पथरी ग्राम नसीरपुर कला में अलविदा जुमा तथा ईद उल फितर के पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र मे भिन्न-भिन्न स्थानों पर थानाध्यक्ष पथरी चौकी प्रभारी द्वारा, तथा हल्का प्रभारीयो द्वारा मीटिंग आयोजित की गई जिसमें भिन्न भिन्न समुदाय के स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें ईद उल फितर तथा अलविदा जुमे के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न किए जाने हेतु गोष्टी के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
किसी भी प्रकार की आसामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दिए जाने तथा क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई। मीटिंग के माध्यम से आम जनमानस को उच्चाधिकारिगणो द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
क्षेत्रवासियों द्वारा भी ईद पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न करने का आश्वासन पुलिस को दिया है ।