संवाददाता
देहरादून: पुलिस ने की ज्वेलर्स प्रतिष्ठान स्वामियों के साथ बैठक

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व बैंक एटीएम ज्वेलर्स की दुकानों के आसपास की चेकिंग व सतर्क दृष्टि रखने बाबत संदिग्धों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम मे गुरुवार को चौकी धारा पर सभी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान स्वामियों की एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें सभी ज्वेलर्सो को ब्रीफ किया गया तथा सभी को अपने अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने व उसका बैकअप 30 दिन से अधिक रखने हेतु निवेदन किया गया तथा आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत सभी को अवगत कराया गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के आसपास दिखाई देता यह प्रतीत होता है तो तत्काल डायल 112 पर स्थानीय पुलिस को सूचित करेंगे