top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंर्तगत लगातार पुलिस कर रही जागरूक



देहरादून। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले संस्थानों के छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान मे पुलिस के सहयोग की शपथ दिलाई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान समय मे जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत दिया द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार नशामुक्ति अभियान की जनजागरूकता रैलियां व स्कूल/ कालेजों मे गोष्ठियां व थाना क्षेत्र के मेडिकल स्टोर,हार्डवेयर,स्टेशरी संचालकों आदि को गोष्ठी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के संबंध मे जानकारी दी जा रही है ।


शुक्रवार को मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी सीमद्वार संस्थान मे अध्यनरत् लगभग 300-350 छात्रों/छात्राओं, संस्थान के अध्यापकों, संस्थान के अन्य कर्मचारियों के साथ सम्मेलन कर नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया व नशे से दूर रहने की नसीहत दी गयी ।


सम्मेलन में *मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा नशे के सिगरेट,ड्रग्स,शराब,नशे के इंजेक्शन लेने वालों व बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के संवध* मे बताया गया व *सूचना देने वाले का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखने के संबंध मे विश्वास दिलाया गया ।


मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के संवध मे जानकारी देते हुए बताया कि नशे से शरीर के साथ-साथ आर्थिक, मानसिक व समाज में स्थित बिगड़ती जाती है ।


नशे के आदी छात्रों के नाम पुलिस को बतायेगे व पुलिस द्वारा थाना स्तर पर उनकी काउंसलिंग करवायी जायेगी ।


सम्मेलन मे उपस्थित छात्रों/छात्राओं,स्कूल अध्यापकों ,स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय होकर प्रतिभाग किया गया व नशा न करने की शपथ व आश्वासन दिया गया।


सभी छात्र/ छात्राओं के द्वारा पुलिस का सहयोग दिये जाने हेतु उत्साह दिखाया गया व अभियान का स्वागत करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया गया ।


सम्मेलन के अंत मे मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारासभी छात्रों/छात्राओं,स्कूल के अध्यापकों,स्कूल के अन्य कर्मचारियों को नशा न करने के शपथ दिलाई व नशा मुक्ति अभियान में पुलिस के सहयोग देने की अपील की गयी ।

पुलिस द्वारा लगातार बसंत विहार थाना क्षेत्रांतर्गत अन्य स्कूल ,कालेज,गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

bottom of page