top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: पुलिस ने सत्यापन कराने हेतु बाहरी लोगों को किया जागरूक



देहरादून। थाना राजपुर पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कराने हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए निर्देशों तथा वर्तमान में प्रचलित अभियान में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के दृष्टिगत सोमवार को थाना राजपुर क्षेत्रअंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट व कुशल पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों को बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने हेतु थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में दून विहार, विवेक विहार, जाखन ,सहस्त्रधारा रोड आदि क्षेत्रों में टीम गठित कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में भी अवगत कराया गया। भविष्य में यदि किसी व्यक्ति द्वारा किरायेदारों आदि का सत्यापन नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

bottom of page