top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पुलिस ने "मिशन मर्यादा" अभियान के अंतर्गत किया लोगो को जागरूक


पौड़ी। जनपद की लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर “मिशन मर्यादा” फ्लेक्सी लगाकर आमजन को जागरुक किया गया।


पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार समस्त उत्तराखंड राज्य में चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” विशेष अभियान के तहत एवं एसएसपी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला सन्तोष कुँवर ने धार्मिक पर्यटन क्षेत्र थाना लक्ष्मणझूला के वानप्रस्थ घाट, नाव घाट, राम झूला घाट व रामझूला चौकी पर मां गंगा की पवित्रता बनाए रखने एवं धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने हेतु यात्रियों को जागरुक करने के लिये फ्लेक्सी बोर्ड, लाउड हैलर के माध्यम से आमजन, नीलकंठ महादेव एवं चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को निम्न प्रकार से लगातार जागरुक किया गया।


जागरूकता अभियान से पुलिस ने बताया कि:


  • तीर्थ नगरी लक्ष्मणझूला एवं नीलकंठ में सभी नशीले पदार्थों का सेवन करना वर्जित है।

  • खुले में शौच करना, सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फैंकना/ थूकना/ धूम्रपान करना/ हुड़दंग ना मचाने अन्य गैर कानूनी कार्य करना वर्जित है।

  • माँ गंगा मैया की पवित्रता बनाये रखने में अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करें।

  • नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी



bottom of page