top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

राजधानी के बालागंज में जुए के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा



लखनऊ। थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत बालागंज इलाके में रविवार शाम को पुलिस ने सूचना के आधार पर निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देखकर दो युवक छत से कूदे तो उनकी पैर की हड्डी टूट गई। वहीं एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बालागंज इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की इलाके में एक मकान का निर्माण हो रहा है। पुलिस ने वहां छापा मारा तो वहाँ लोग जुआ खेल रहें थे। पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। उनमें से दो युवक विनोद और राहुल छत से कूद गए। जिससे दोनों की टांग टूट गयी।


पुलिस ने इकबाल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है पर बाकी मौके से फरार हो गए। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, विनोद और राहुल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और इकबाल से पूछताछ की जा रही है।




bottom of page