top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले हुक्का बार पर पुलिस का छापा, 7 गिरफ्तार


गिरफ्तार अभियुक्त

लखनऊ। थाना आशियाना पुलिस टीम ने 07 अभियुक्तो को कोविड -19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले हुक्का बार पर छापा मारा। पुलिस ने हुक्का पीते व पिलाते 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 07 हुक्के व 06 चिलम बरामद किये।


पलिस आयुक्त डीoकेo ठाकुर के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन के निर्देशन तथा उप पुलिस आयुक्त पुर्वी कासिम आब्दी के निकट पर्वेक्षण में गिरफ्तारी हुई।


सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट, डाo अर्चना सिंह के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना आशियाना परमहंस गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को मुखविर की सूचना के पुलिस ने बंगला बाजार स्थित मुथूट फाईनेन्स बिल्डिंग के द्वितीय तल पर चल रहे हुक्का बार में दबिश दी। अभियुक्तगण द्वारा कोविड -19 के गाइड लाइन का उल्लंघन किये जाने के अपराध में 07 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व मौके से 07 अदद हुक्के व चिलम बरामद किये गए।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल

में लायी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शारिक हुसैन, राजवीर सेंगर, सुल्तान , तुषार, अमित सिंह, नदीम सिद्दीकी व मानिक शामिल हैं


उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता , वैभव सिंह, तेजबहादुर सिंह आदि शामिल रहें।

bottom of page