संवाददाता
सहसपुर: पुलिस ने सड़कों के किनारे से हटाया अतिक्रमण

देहरादून। सहसपुर पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र मैं सड़क किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के द्वारा थाना चौकियों पर टीमें गठित कर जगह-जगह अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
जिस क्रम में सोमवार को थाना अध्यक्ष सहसपुर द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में 04 सब इंस्पेक्टर, 10 कॉन्स्टेबल व 03 महिला कॉन्स्टेबल की थाना क्षेत्र में टीमे गठित कर सहसपुर शंकरपुर रोड रामपुर सभावाला मार्ग तथा मुख्य बाजार में रेहड़ी ठेली एवं फड़ लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाया गया तथा अतिक्रमण हटाया गया।