संवाददाता
पौड़ी: बिछड़े बालक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

पौड़ी। पुलिस ने अमित नामक बिछड़े बालक को रविवार को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया बाकशनिवार 9 अप्रैल को 15 वर्षीय बालक अमित, पुत्र मकान लाल, निवासी-ग्राम ढूंगमंधार, पो0ओ0- देवताधार, तहसील घनसाली, टिहरी गढवाल जो नौवीं कक्षा में पढ़ता है, को पौड़ी चुंगी श्रीनगर क्षेत्र में घूमता पाया गया।
जिसे सुरक्षा की दृष्टि से चीता मोबाइल कर्मचारियों द्वारा कोतवाली श्रीनगर लाया गया जिसको आगंतुक कक्ष में बैठाकर हस्वख्वाहिश खाना खिलवाकर बालक से जानकारी प्राप्त की गयी।
बालक ने बताया कि वह अपने ताऊ जी गोविंदलाल के साथ गाँव से रिश्तेदारी में आया था। जो श्रीनगर में ताऊ जी से बिछड़ गया। उसके पिता चल नही सकते है जो घर गरीब परिवार से है। बालक की जानकारी अनुसार अथक प्रयास के बाद परिजनों से संपर्क किया गया।
अमित को रविवार को उसके दादा (रिश्तेदारी में) बुद्धिलाल पुत्र जेठूलाल, निवासी-ग्राम ढूंगमंधार, पो0ओ0- देवताधार, तहसील-घनसाली, टिहरी गढवाल को सकुशल सुपुर्द किया गया । बालक के परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।