संवाददाता
पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को 20 ग्राम अवैध मार्फीन के साथ किया गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को 20 ग्राम अवैध मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया।
थाना गाजीपुर लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा गुरूवार को 20 ग्राम अवैध मार्फीन/स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 275/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना गाजीपुर पुलिस टीम उoनिo राकेश कुमार मय पुलिस बल द्वारा गश्त व भ्रमण में मामूर थे कि एक व्यक्ति अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेरघार कर गिरफ्तार किया गया और कुल
20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संदीप है, वह हरिहरनगर आस्था बिहार कालोनी, गाजीपुर लखनऊ का निवासी है।
उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश कुमार थाना गाजीपुर मुख्य रूप से शामिल रहे।