संवाददाता
एसएसपी के निर्देश पर महज कुछ घंटों में प्रतापगढ़ पुलिस ने अपहृत को सकुशल किया बरामद

प्रतापगढ़। एसएसपी के निर्देश पर महज कुछ घंटों में प्रतापगढ़ पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद किया।
रविवार को दोपहर समय करीब 12ः30 बजे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के बाबागंज से कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा विवेकनगर निवासी प्रत्युश मिश्रा उर्फ सोनू नामक व्यक्ति की चार पहिया वाहन में तोड़-फोड़ कर उसका अपहरण कर लिया गया था।
इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, चारो तरफ चेकिंग लगा दी गयी थी। थानाक्षेत्र के रुपापुर से चेकिंग के दौरान अपहृत प्रत्युश मिश्रा को सकुशल बरामद किया गया। घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त विपुल शर्मा व अतुल शर्मा को घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि जांच में मामला पैसे के लेन-देन का पाया गया है। घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।