top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

शराब के नशे में चिकित्सक से मारपीट करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

प्रतापगढ़। जिला अस्पताल में शराब के नशे में चिकित्सक/कर्मचारी से मारपीट करने वाले 02 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।


बुधवार देर रात जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में दो युवकों द्वारा अस्पताल के चिकित्सक/कर्मचारी से मारपीट की गई थी। घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर धारा 323, 504, 353, 188, 269, 7 सीएलए एक्ट व महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों में दिव्यांशु पुत्र अजय कुमार निवासी पूरे ईश्वरनाथ व कुश सोमवंशी पुत्र रामचन्द्र सिंह, निवासी सेनानी विहार कालोनी शामिल हैं।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूर्व में कई आपराधिक घटनाएं कारित की गई हैं जिनके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत हैं।



उक्त प्रकरण में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय मय टीम थाना कोतवाली नगर शामिल हैं।
bottom of page