संवाददाता
प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, किसी तरह की जनहानि नहीं

नोएडा, सोशल टाइम्स। रविवार को थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-10 में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में भयंकर आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
मुख्य दमकल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण सपष्ट नही हो पाया है और इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुयी है।
सिंह ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची ।
उन्होंने बताया कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि आग में बड़े पैमाने पर सामान जलकर खाक हो गया है और आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।