top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

हिमालय की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसाईटी के तत्वाधान में हुआ आयोजन

नैनीताल, सोशल टाइम्स। आर्टस एण्ड कल्चरल सोसाईटी, रानीखेत के तत्वाधान में हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण सर्वधन एवं विकास पर आधारित पौराणिक एवं पारम्परिक एवं लोक कलाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हुआ। 15 दिवसीय पारम्परिक लोक कलाओं के प्रशिक्षण के उपरान्त रविवार को हल्द्वानी के खेडा गोलापार में रामजी बैंकेट हाल एवं पाटी लॉन में भव्य पारम्परिक लोक कलाओं तीज त्यौहारों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष बीएस बिष्ट, हेमन्त सिंह बिष्ट तथा खेडा गोलापार के युवा ग्राम प्रधान द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तरूण पाण्डे, कमल सिंह बोरा, मनोज बिष्ट, आदि मौजूद रहे।

आर्टस एवं कल्चरल सोसाइटी द्वारा हिमालय की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संगीत निर्देशक महेन्द्र सिंह भैसोडा एवं नृत्य निर्देशन कु कामना बिष्ट के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर संस्था की सचिव सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सोसाइटी द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी लोक संस्कृति एवं लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रमो/कार्यशालाओं के माध्यम से लोक संस्कृति का संरक्षण एवं सर्वधन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग एवं दर्शक मौजूद रहे।

bottom of page