top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

"प्रमोटिंग जॉब ओप्पोरचुनिटी एंड एन्त्रेप्रेनुएरशिप" वर्कशॉप का हुआ आयोजन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान से मंगलवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय परिसर में "प्रमोटिंग जॉब ओप्पोरचुनिटी एंड एन्त्रेप्रेनुएरशिप" वर्कशॉप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अरुण करणा, रीजनल वाईस प्रेसिडेंट (क्षेत्रीय-उपाध्यक्ष), इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के वर्चुअल स्वागत वचनों से हुआ।


कार्यक्रम में आगे मुकेश सिंह, अध्यक्ष, लखनऊ चैप्टर एंड एग्जीक्यूटिव काउन्सिल मेंबर, बलजीत सोबती, एग्जीक्यूटिव काउन्सिल मेंबर, इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, जयंत कृष्णा, पूर्व सीईओ, स्किल इंडिया मिशन, ऋषि राज टंडन, एफसीएस, पूनम कौरा, पार्टनर-गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर एडवाइजरी, गगन दीप, एमडी, श्रेया ऑटो वर्ल्ड तथा डॉ. सूर्यकांत प्रोफेसर एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ़ रेस्पिरेटरी मेडिसिन, ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती अपर्णा यादव ने भी छात्रों को सम्बोधित किया तथा उनके जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करने हेतु अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंद्रा वामसी, मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने भी युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए अधिकाधिक युवाओं से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

bottom of page