संवाददाता
प्रसपा नेता ने अरमान खान के पक्ष में की वोट अपील
नीरज यादव ने सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए की बैठक

लखनऊ, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी के लखनऊ पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी अरमान खान के पक्ष में प्रसपा नेता नीरज यादव ने वोट अपील की। गुरुवार को दुबग्गा रिंग रोड स्थित तापसी बाबा आश्रम पर कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक की गई। बैठक में सपा प्रत्याशी अरमान खान मौजूद रहें। अरमान ने लोगो से उन्हें विजई बनाकर सपा की सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन प्रसपा नेता व यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज यादव पुजारी द्वारा किया गया। शिवपाल यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले नीरज ने अपने कार्यकर्ताओं से अरमान खान को विजई बनाने की दिशा में कार्य करने की अपील की। साथ ही कहा कि आगामी चुनावों को सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को विजई बनाएं और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए। बैठक के बाद नेताओं ने क्षेत्र में भ्रमण करके पार्टी का प्रचार किया और जानता से वोट अपील की। इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल वर्मा, राजवीर यादव, राहुल सिंह, मिलन यादव सरोज पाल, मंजीत यादव, धीरज यादव, नदीम बुखारी आदि लोग उपस्थित रहें।