संवाददाता
राजपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

देहरादून। राजपुर पुलिस ने 48 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना राजपुर क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को आईटी पार्क के पास संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ,गस्त चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर आईटी पार्क गेट नंबर 2 के पास से झाड़ियों की ओर से आने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति से एक सफेद कटटे मे 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बिना लाईसेंस के बरामद हुई।
उपरोक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र स्वर्गीय मेघा सिंह निवासी गांव गंगीरी थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल पता साईं मंदिर रोड निकट म्यूजिक आर्ट कैफे राजपुर रोड देहरादून , उम्र- 30 वर्ष बताया ।
इस संबन्ध में थाना राजपुर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।