ब्यूरो
बसपा के बागी विधायक बनाएंगे नई पार्टी, बोलें सतीश मिश्रा से है शिकायत

लखनऊ। बसपा के बागी विधायक असलम राईनी ने बताया कि बसपा के सभी बागी विधायक मिलकर नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि लालजी वर्मा को पार्टी का मुखिया बनाया जाएगा। बसपा से बगावत करने वाले 11 विधायकों का समर्थन इस पार्टी को होगा।
उन्होंने कहा कि हमें मायावती से नहीं सतीश मिश्रा से शिकायत है। राईनी का कहना है कि अभी एक विधायक की कमी से दल नहीं बन पा रहा है। एक और विधायक साथ आया तो पार्टी बन जाएगी। दल का नाम लालजी वर्मा तय करेंगे। सपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात पर असलम राईनी ने कहा कि हम किसी भी नेता से मिल सकते हैं। आज मुलाकात हुई इसका कोई सबूत नहीं है। बता दें कि खबरों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह सपा कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में पांच विधायक ऐसे हैं जिन्हें बसपा ने पहले ही निष्कासित कर रखा है। लेकिन इस मुलाकात की कोइ आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।