top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी (उत्तर) ने की ए.के. शर्मा से मुलाकात


लखनऊ (न्यूज़ ऑफ इंडिया) एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन ने आज ए. के. शर्मा, ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शिष्टाचार मुलाक़ात कर उन्हे मंत्री बनने पर बधाई दी।

मुलाक़ात के दौरान निदेशक ने एनटीपीसी की उत्तर-प्रदेश मे स्थित परियोजनाओं के बारे मे संक्षिप्त रूप से अवगत कराया व प्रदेश के विकास मे किये जा रहे योगदान की विस्तृत जानकारी दी जिसमे निर्बाध बिज़ली आपूर्ति के अलावा पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न हाइवे परियोजनाओं मे एनटीपीसी द्वारा राख़ की समय से आपूर्ति मे भी योगदान के बारे बताया। ऊर्जा मंत्री ने एनटीपीसी को इन कार्यों को सराहते हुए भविष्य मे बेहतर व्यवस्था व सहयोग जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की व प्रदेश मे और अधिक निवेश के लिये साथ मिलकर कार्य करने एवं प्रदेश के विकास के लिए योगदान देने की बात भी की।

bottom of page