संवाददाता
ऋषिकेश पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने उत्तरकाशी से चरस मंगाकर बिक्री करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व मेंप्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पूर्व में अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत 3 सितंबर 2022 को अभियुक्त राजवीर पुत्र तोता सिंह निवासी ग्राम भेंट तहसील डुंडा जिला उत्तरकाशी को पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबरUK149051 पर 172 ग्राम चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था तथा कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-517/22 धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। दोराने विवेचना/पूछताछ अभियुक्त राजवीर ने बताया कि यह चरस में उत्तरकाशी से लाया हूं जो कि मुझसे राकेश निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश के द्वारा फोन करके मंगाई गई है इससे पूर्व भी राकेश ने मुझसे चरस मंगाई है राकेश मुझसे चरस सस्ते दामों पर खरीद कर ऋषिकेश क्षेत्र में बेचता है। पूछताछ में प्राप्त जानकारी के पश्चात दौराने विवेचना व्यक्ति उपरोक्त के संबंध में समस्त जानकारियां प्राप्त कर जांच की गई तो उक्त तथ्यों का सत्य होना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात राकेश को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त उपरोक्त राकेश के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। विवेचना अधिकारी/गठित टीम के द्वारा अभियुक्त राकेश की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के संबंध में जानकारियां प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। मंगलवार को गठित टीम के द्वारा अभियुक्त को दून रोड ऋषिकेश से धारा-29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।