top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: ऋषिकेश पुलिस ने सांसी गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार


देहरादून। ऋषिकेश पुलिस व एस.ओ.जी देहात की संयुक्त टीम ने टप्पेबाजी करने वाले सांसी गैंग के 02 सदस्य सरगना सहित को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना से संबंधित माल बरामद किया, मामले में 03 अन्य अभियुक्त अभी भी वांछित।


पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल को वादी सोहन सिंह निवासी बटाला रोड गुमानीवाला गली नंबर 6 ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर ऑटो में अटैची से ज्वेलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

एसएसपी देहरादून के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई ज्वेलरी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हैं गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का बारीकी से निरिक्षण किया गया। इस प्रकार की चोरी के मामलों में जेल गए पुराने अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए पूछताछ की गई। सी.सी.टी.वी कैमरो से प्राप्त फोटो मुखबीर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया। उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करते हुए घटनास्थल से प्राप्त संदिग्धों की फोटो व फुटेज तस्दीक के आधार पर तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना उपरोक्त में रोहतक हरियाणा के सांसी बिरादरी के एक गिरोह का उक्त घटना को कारित करना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात गठित टीम रोहतक हरियाणा पहुंची।


जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को दो राजेंद्र कुमार पासी पुत्र कपूरचंद सांसी निवासी मकान नंबर 4 वार्ड नंबर 2 इंदिरा कॉलोनी करतारपुर थाना रोहतक सिटी जनपद रोहतक एवं जॉनी पुत्र स्वर्गीय रतन सांसी निवासी मकान नंबर 1165 वार्ड नंबर 1 जेपी कॉलोनी थाना को अभियोग उपरोक्त से संबंधित चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

bottom of page