top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

रितु खंडूरी बनीं पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष


देहरादून, सोशल टाइम्स। कोटद्वार से भाजपा विधायक रितु भूषण खंडूरी पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनी हैं। रितु शनिवार को निर्विरोध निर्वाचित होकर उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा की अध्यक्ष बन गई है।

इस अवसर पर विधानसभा के सभी सदस्यों से उपस्थित रहे। चुनाव कराने तक वरिष्ठ विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका रहे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने उन्हें निर्वाचन अवधि तक के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया है। कार्यसूची के अनुसार बंशीधर भगत ने रितु खंडूरी को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

bottom of page