संवाददाता
रालोद कार्यकर्ताओं ने जलाई कृषि बिल की प्रतियां
Updated: Jun 6, 2021

अयोध्या। शनिवार को रालोद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कृषि बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा के नेतृत्व में रालोद पदाधिकारियों ने कृषि बिल की प्रतियां जलाने का प्रयास किया, लेकिन पहले से मौजूद पुलिस बल ने कार्यक्रम नहीं करने दिया। नाराज रालोद कार्यकर्ताओं ने मसौधा बाजार में राणीसती मंदिर के सामने फैजाबाद-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन तहसीलदार सोहावल प्रदीप कुमार को सौंपा। तहसील रूदौली के सामने जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल की प्रतियां जलाई। जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि कृषि बिल वापस कराने, डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़े मूल्य वापस कराने, कृषि ऋण माफ कराने, उर्वरक का मूल्य कम कराने तथा किसान सम्मान निधि पांच हजार रुपये महीना कराने की मांगों को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र भेजा गया है। मौके पर धर्मराज पटेल, किसान समन्वय समिति के संयोजक मायाराम वर्मा, बेचूलाल ज्ञान, जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।