top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सहारनपुर : पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद


सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर पुलिस द्वारा ग्रह भेदन/ग्रह अतिचार करने वाले 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये उनके कब्जे से 30 बड़े लोहे के पाइप, करीब 37 छोटे लोहे के पाइप, करीब 40 छोटे/बड़े लोहे के पाइप व अवैध असलहा/कारतूस बरामद हुए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधिक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुर मनिहारान पर पंजीकृत मु0अ0स0 204/22 धारा 457/380 भादवि का अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव द्वारा टीम गठित की गयी तथा थाना रामपुर मनि0, सहारनपुर पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए अभि0 गण 1. रोबिन पुत्र ऋषिपाल निवासी सरस्वती कालोनी देवबंद रोड कस्बा रामपुर थाना रामपुर मनिहारान के कब्जे से लोहे के छोटे बड़े 30 लोहे के पाइप व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कार0 2. सूरज पुत्र विक्रम निवासी सुशीला गार्डन शिवपुरी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से लोहे के छोटे बड़े करीब 37 पाइप व एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कार0 12 बोर 3. सचिन पुत्र प्रेम चंद निवासी मौहल्ला काजियान थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से लोहे के छोटे बड़े करीब 40 पाइप व एक अदद कटार 4. आशीष पुत्र अनिल निवासी मौहल्ला बंजारन थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से एक अदद चाकू 5. अजय पुत्र जयपाल निवासी मौहल्ला काजियान थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के कब्जे से एक अदद छुरी उरसी समय करीब 09.20 बजे को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। तथा थाना रामपुर मनिहारान के मु0अ0स0 206/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम रोबिन उपरोक्त , मु0अ0स0 307/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम सूरज , मु0अ0स0 208/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम सचिन उपरोक्त व मु0अ0स0 209/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम आशीष उपरोक्त व मु0अ0स0 210/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम अजय कुमार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

bottom of page