top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सहारनपुर पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार




सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस व अभिसूचना विंग सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राजीय 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाईकिल/स्कूटी व मोटरसाईकिल/स्कूटी के कटे हुए स्क्रैप पार्ट्स व 03 फर्जी नम्बर प्लेट आदि बरामद हुई।

एसएसपी सहारनपुर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा थाना मण्ड़ी व प्रभारी अभिसूचना विंग द्वारा टीम गठित कर थाना मण्डी पुलिस व अभिसूचना विंग सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चिलकाना अड्डे से करीब 10 मीटर चिलकाना की ओर से गुरुवार को समय अभियुक्तगण अमसल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड को मौके से 01 हीरो स्पलेण्डर सहित, मौहम्मद अहमद पुत्र मौहम्मद फरहान निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर को मौके से 01 स्कूटी एक्टिवा सहित , अनस पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला सिराजान थाना कुतुबशेर सहारनपुर को मौके से 01 स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया।


अभियुक्तगण की निशांदेही पर निर्माणाधीन न्यू-हाईवे अम्बाला रोड़ 62 फुटा रोड़ से दाहिनी तरफ रजवाहे के किनारे पर पोपलर की टहनी व पत्तों के नीचे से चोरी की 04 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी बरामद की गयी। तथा ढोलीखाल लोहानी सराय अनस की दुकान से कटी हुई मोटरसाईकिलों के स्क्रैप पार्टस जिसमें 03 मोटरसाईकिल रिम, 02 स्कूटी के टायर मय रिम, 02 मोटरसाईकिल की सीट, 01 स्कूटी की हैड लाईट, 01 मोटरसाईकिल का मीटर पुराना, 03 पल्सर मोटरसाईकिल की फ्यूल की टंकी बरामद की गयी। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना मण्ड़ी पर मु0अ0सं0 201/22 धारा 420/465/411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है।

bottom of page