top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सहारनपुर पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


सहारनपुर। थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रान्च सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा किया गया लूट की घटना का खुलासा किया, 03 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी, लूट का सामान व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।

अवगत कराया गया है कि वादिया जीनत पत्नी अफजल निवासी मदनपुरी कालोनी चिलकाना रोड सहारनपुर द्वारा दी गयी लिखित तहरीर बाबत कोर्ट रोड पुल से घंटाघर जाने वाले रास्ते पर तीन एक्टिवा सवार अज्ञात लडकों द्वारा हैंड बैग लूटा/छीन लिया गया था, जिसमें दो सोने की चैन, दो कान के बुंदे और 01 मोबाइल था। इस संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 302/2022 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया था।

थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुई लूट का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सदर बाजार टीम के साथ-साथ क्राईम ब्रान्च को भी लगया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम के अथक प्रयासो से गुरुवार को क्राइम ब्रान्च को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोर्ट रोड पुल पर लूट की घटना करने वाले तीन एक्टिवा सवार लडके अम्बाला रोड से स्टेडियम जाने वाले रास्ते की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना को थाना प्रभारी सदर बाजार को बताया तो थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा गंगोह बस अडडे तिराहे पर चैकिंग शुरू कर दी। थोडी देर में अम्बाला रोड की तरफ से एक सफेद रंग की एक्टिवा आती दिखाई दी जिस पर तीन लडके सवार थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे तो पीछे से क्राईम ब्रान्च सहारनपुर की टीम द्वारा घेरान्बदी करके उक्त तीनो एक्टिवा सवार लडको को पकड लिया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी नं0 UP11BR-3190, 01 चैन पीली धातु, 01 चैन पीली धातु मय पैन्डिल, 02 कान के बुन्दे पीली धातु, 01 मोबाइल फोन व 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तो में अंशु पुत्र राजेश निवासी मूंगागढ मिनाक्षीपुरम रोड निकट बेहट अडडा थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, शिवम पुत्र अजय कुमार निवासी मूंगागढ मिनाक्षीपुरम रोड निकट बेहट अडडा थाना मण्डी जनपद सहारनपुर एवं हर्षित प्रजापति पुत्र संदीप निवासी हनुमान नगर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर के नाम शामिल हैं।

bottom of page