संवाददाता
सहारनपुर पुलिस ने चोरी की घटना का किया अनावरण, 5 गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना फतेहपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जंगल ग्राम दतौली मुगल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 05 शातिर तार चोरो को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 01 लाख 80 हजार/रुपये नगद, 300 मीटर तार, कटर तार, प्लास, हथौडा, पाना, इन्सुलेटर, मैक्स पिकअप गाड़ी व अवैध असलहा/कारतूस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराधियो के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर, सहारनपुर के नेतृत्व में रविवारको थाना फतेहपुर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बुड्ढाखेड़ा पुन्डिर हिन्डन नदी पुल के पास से 05 शातिर तार चोर राशिद , रोहित उर्फ रकी, मो० शाबाज उर्फ चांद, गुलशेर एवं दिलशाद को गिरफ्तार किया।
पुलिस मुठभेड़ में चोरी का 300 मीटर तार, 02 तार कटर, 01 प्लास, 01 हथौडा, 01 पाना, 18 इन्सुलेटर, 01 लाख 80 हजार रुपये नगद, 01 मैक्स पिकअप गाड़ी नं0 यूपी एटी-0123, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 01 नाजायज चाकू भी बरामद किया गया।